Jaunpur news पत्नी से विवाद में नशे में धुत पति ने खुद को चाकू मारकर किया घायल
पत्नी से विवाद में नशे में धुत पति ने खुद को चाकू मारकर किया घायल
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुक्ति मोहल्ले में मंगलवार की रात करीब 10 बजे शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने खुद को ही चाकू मार लिया।
स्थानीय निवासी रजनीकांत बिंद (40 वर्ष) का अपनी पत्नी गुड़िया से झगड़ा हो गया। गुस्से में उसने किचन से चाकू उठाकर पत्नी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी भागकर बच गई। पत्नी के न मिलने पर रजनीकांत ने अपने ही पेट में चाकू मार लिया, जिससे वह लहूलुहान होकर अचेत हो गया।
परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत मूल रूप से बलिया जनपद के फिरोजपुर गांव का निवासी है और इन दिनों अपनी ससुराल जौनपुर में रह रहा था। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
