January 27, 2026

Jaunpur news टीबी मुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ पर पोषाहार वितरण, ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति का सराहनीय प्रयास

Share


टीबी मुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ पर पोषाहार वितरण, ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति का सराहनीय प्रयास

छपरा, 09 सितम्बर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्था की संस्थापिका डॉ. अंजू सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी अक्सर कुपोषण और वज़न घटने का कारण बनती है, वहीं कुपोषण रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है, जिससे मरीज के स्वस्थ होने में बाधा आती है। उन्होंने बताया कि समिति ने अब तक उत्तर प्रदेश और बिहार में लगभग तीन हजार से अधिक टीबी मरीजों को गोद लेकर बीस हजार से ज्यादा पोषाहार सामग्री वितरित की है।

डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल उपचार बल्कि मरीजों को पोषण और सम्मानजनक जीवन देना है। संस्था द्वारा मरीजों और उनके परिवारजनों को पोषाहार के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि गरीबी और बीमारी दोनों से लड़ाई में मदद मिल सके।

इस अवसर पर संस्था के डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र रस्तोगी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीसी, एसटीएस, एसटीएलएस और अन्य अधिकारी-कर्मी मौजूद रहे।


About Author