Jaunpur news खेतासराय पुलिस ने गो तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
खेतासराय पुलिस ने गो तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने टीम को दी शाबाशी
जौनपुर, खेतासराय।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत खेतासराय थाना पुलिस ने बुधवार को एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
शातिर किस्म का यह गो तस्कर पुलिस को काफी समय से चकमा दे रहा था। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने थाना प्रभारी को इस बेहतर गुड वर्क के लिए शाबाशी दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय पुलिस टीम शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे पर
आजाद नहर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर गो तस्कर जो गौ हत्या निवारण अधिनिय के मुकदमे में आरोपित है। इस रास्ते से जा रहा है, मुखबिर का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी को वहां से खेतासराय थाना परिसर लाया । यहां पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम
मोहम्मद इजहार पुत्र इकबाल निवासी सबरहद थाना शाहगंज जिला जौनपुर बताया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय के साथ हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, मनीष यादव, रंजीत यादव, देवी प्रसाद मुख्य रहे।
