January 28, 2026

Jaunpur news पुलिस मुठभेड़, कुख्यात बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता गोली लगने के बाद गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

Share

जौनपुर: जलालपुर में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता गोली लगने के बाद गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार 10 सितम्बर को पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद हुई।

जानकारी के अनुसार, जलालपुर पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम त्रिलोचन बाजार इलाके में संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अखिलेश यादव उर्फ नेता, जो कई मुकदमों में वांछित चल रहा है, नहर रोड से होकर बनारस जाने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा और फिर झाड़ियों में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने बदले में आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश अखिलेश यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि हाल ही में वह त्रिलोचन बाजार में हुई मुठभेड़ के दौरान भी पुलिस पर गोली चला चुका है।

अखिलेश यादव पर आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी समेत 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास डकैती 420धोखाधड़ी जालसाजी और गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

About Author