January 28, 2026

Jaunpur news पत्रकार मुलायम सोनी की माता के निधन पर शोकसभा, श्रद्धांजलि अर्पित

Share

पत्रकार मुलायम सोनी की माता के निधन पर शोकसभा, श्रद्धांजलि अर्पित

जौनपुर। विकासखंड खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी पत्रकार मुलायम सोनी की माता इंद्रावती देवी (55 वर्ष) का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की गई, जहां लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

इंद्रावती देवी समाजसेवा से जुड़ी रहीं और अपने धर्मपरायण व मृदुभाषी स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। शोकसभा में उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

श्रद्धांजलि सभा में इंद्रजीत सिंह मौर्य, देवेंद्र यादव, खालिद शाह, मोहम्मद अरशद, इंद्रेश यादव, दीपक मिश्रा, देवी सिंह, पंडित रमेशचंद्र शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, चंद्रेश यादव, विशाल विश्वकर्मा, सोहन यादव, वीरेंद्र यादव, शंभू विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


About Author