मड़ियाहूँ पुलिस/ एफएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 135000 रुपया किया गया बरामद-

थाना मड़ियाहूँ पुलिस/ एफएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 135000 रुपया किया गया बरामद-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी ,आपराध की रोकथाम व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.02.2022 को एफएसटी टीम ll द्वारा सत्तिमाई तिरहा पर वसिलसिले विधान सभा सामान्य निर्वाचन मे वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि समय करीब 20.40 बजे जौनपुर की तरफ से आ रही वाहन स0 UP 62AD- 6724 के चालक को रोका गया रोक कर वाहन चेक किया गया तो गाडी मे रखे बैग से कुल 135000 रु0 (एक लाख पैतीस हजार ) जिसमे 100 रु0 की 7 गडडी, 500 रु0 की 86 नोट दो सौ रुपये की 35 नोट, 50रु0 की दो गडडी (200नोट), 10 रु0 की तीन गडडी (300नोट), 20 की 100 नोट रु0 बरामद हुआ । गाडी मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम नदीम अख्तर पुत्र मो0 मुर्तजा तथा वाहन चालक ने अपना नाम अफरोज अख्तर पुत्र मो0 मुर्तजा निवासीगण नयापुर थाना मडियाहुँ जौनपुर बताया बरामद पैसे के समबन्ध मे बैध कागजात माँगा गया तो नही दिखा सके । यह रुपये किसी अबैध कार्य के लिए ले जा रहा था । उपरोक्त व्यक्तियों को बताया गया कि नियमानुसार विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत इतनी मात्र मे रुपया लेकर चलना आर्दश आचार सहिंता का उलंघन है अतः बरामद 1,3500 रुपये को कारण बताते जब्त किया गया । विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण-
- कुल 135000 रु0 (एक लाख पैतीस हजार )
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः- - एफएसटी टीम ll प्रभारी विपिन कुमार यादव
- उ0नि0 शिवभंजन प्रसाद थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर
- हे0का0 दीपचन्द्र चौहान थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर
- हे0का0 सुरज सोनकर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर