कोतवाली पुलिस ने 01 शातिर चोर को चोरी के मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-

Share

थाना कोतवाली पुलिस ने 01 शातिर चोर को चोरी के मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी के निकट नेतृत्व मे दिनांक28.02.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर एक शातिर चोर को चोरी के मोटर साइकिल पैशन प्रो चेचिस नम्बर MBLH10EL99H20842 व इन्जन नम्बर 22045 के साथ नगरपालिका गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 75/22 धारा 41/411-413-414 IPC बनाम अहमद अली S/0हैदर अली मो0 अबीरगढ टोला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र 28 वर्ष के पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. अहमद अली S/0हैदर अली मो0 अबीरगढ टोला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर । बरामदगी-
    1. चोरीके मोटर साइकिल चेचिस नम्बर MBLH10EL99H20842 व इन्जन नम्बर 22045
      अपराधिक इतिहास-.
      1.मु0 अ0 स0 75/22 धारा 41/411/143/414 IPC थाना कोतवाली जौनपुर
      2- मु0 अ0 स0 63/22 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर
      3- मु0 अ0 स0 967/13 धारा 41/109 CRPC थाना कोतवाली जौनपुर
      गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
    2. उ0नि0 चन्दन कुमार राय चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर।
    3. का0 राजनारायण यादव चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर

About Author