खुटहन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामलवट शर्मा को किया गिरफ्तार-

Share

थाना खुटहन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामलवट शर्मा को किया गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के मार्गदर्शन थाना खुटहन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 332/21 धारा 323/504/506/427/304 भादवि थाना खुटहन जौनपुर में वांछित चल रहे अभियुक्त रामलवट शर्मा उर्फ अजय पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन जौनपुर को दिनांक 01.03.2022 समय करीब 10.15 बजे दिन में वहद ग्राम रामनगर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।”
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. रामलवट शर्मा उर्फ अजय पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन जौनपुर बरामदगी का विवरण- चार मुकदमा उपरोक्त से संबंधित आलाकत्ल लाठी । अपराधिक इतिहास-
    1. मु0अ0सं0 332/21 धारा 323/504/506/427/304 भादवि थाना खुटहन जौनपुर
      गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
  2. उ0नि0 विजय शंकर सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
  3. हे0का0 संजय ओझा थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
  4. हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
  5. का0 रतनलाल गिरी थाना खुटहन जनपद जौनपुर

About Author