Jaunpur news जफराबाद पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

जफराबाद पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक बैट्री, एक इनवर्टर और चोरी किए गए टीवी सेट को बेचने से प्राप्त 2200 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
मामला
22 अगस्त 2025 को प्राथमिक पाठशाला शिवपुर से टीवी सेट और 1 सितंबर 2025 को आंगनबाड़ी केंद्र वशीरपुर से इनवर्टर व बैट्री चोरी हो गई थी। इन मामलों में थाना जफराबाद में मुकदमे दर्ज किए गए थे।
गिरफ्तारी
3 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होमगार्ड तिराहे के पास घेराबंदी कर दो अभियुक्तों—
- साबिर पुत्र हामीद
- दिलसाद पुत्र वकील
निवासी सहजावतपुर, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर — को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा
दोनों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया और बताया कि टीवी सेट को कबाड़ में बेचकर खर्च चलाया। वहीं इनवर्टर व बैट्री बेचने की तैयारी में थे।
बरामदगी
- एक बैट्री
- एक इनवर्टर
- टीवी बेचने से प्राप्त 2200 रुपये नकद
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उ0नि0 राधेश्याम सिंह, हे0का0 तेजबहादुर सिंह, विक्रम सिंह रघुवंशी, जितेंद्र सिंह यादव, रामअवतार सिंह और का0 रितेश पांडेय शामिल रहे।