October 14, 2025

Jaunpur news मछलीशहर विद्युत हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगी अनुमन्य सहायता राशि

Share


मछलीशहर विद्युत हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगी अनुमन्य सहायता राशि

जौनपुर। गत 25 अगस्त 2025 को मछलीशहर पड़ाव में हुई घातक विद्युत दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी। यह घटना अत्यंत संवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण मानी जा रही है।

अधीक्षण अभियंता (विद्युत) रमेश चंद्र ने स्पष्ट किया है कि विद्युत दुर्घटना में यदि बाहरी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो ₹5 लाख की सहायता राशि अनुमन्य है, वहीं विभागीय संविदा कर्मी की मृत्यु होने पर ₹7.50 लाख की सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ₹7.50 लाख की सहायता राशि सभी मृतकों को देने की बात मानवीय भूलवश कही गई थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता ने गलती स्वीकार करते हुए क्षमा याचना की है।

जिला प्रशासन की ओर से मृतक शिवा गौतम के परिजनों को विद्युत विभाग की ओर से ₹5 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उनके परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, राशन कार्ड और बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

मृतक समीर के परिजनों की पात्रता का परीक्षण कर विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र भेजा गया है। वहीं मृतक प्राची मिश्रा के परिजनों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होते ही अनुमन्य सहायता राशि सीधे खाते में अंतरित कर दी जाएगी।


About Author