मतदाता जागरूकता रैली निकालकर 7 मार्च को मतदान करने हेतु किया प्रेरित

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर 7 मार्च को मतदान करने हेतु किया प्रेरित जौनपुर 28 फरवरी 2022 (सू0वि)- जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन व अमर उजाला के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली बी आर पी इन्टर कालेज से निकली गई। रैली को अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश व उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में कालेज के छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता बैनर तख्ती लिए व मतदान करने की अपील करते हुए चल रहे थे तथा आगे माइक पर मतदाता जागरूकता प्रेरणादाई गीत बजता चल रहा था।
रैली रोडवेज तिराहा, ओलंदगंज, शाहीपुल, चहारसू कोतवाली चौराहा, नवाब युसुफ रोड होते हुए मोहम्मद हसन कालेज मैदान तक गई। जहां मतदाता की शपथ दिलाई गई। रैली में बीआरपी इन्टर कालेज, मोहम्मद हसन इ. का. व डिग्री कालेज, जनक कुमारी इ. का, सरस्वती बालिका इ. का, गुलाबी देवी बालिका इ. का, नेहरू बालोद्यान कालेज के छात्र छात्राएं, व लायन्स क्लब जौनपुर मेन के सदस्य आदि सहित लगभग चार हजार लोगों ने सहभागिता किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि मतदाता होने पर गर्व महसूस करें, और अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अपना कर्तव्य निभाते हुए 7 मार्च को मतदान जरुर करें। सभी मतदाता शत्-प्रतिशत मतदान करें, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े।
उप जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहां कि 7 मार्च को सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर सर्व प्रथम मतदान करें। मतदान सबसे बड़ा दान है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी हैं।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक आर के पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्रधानाचार्य डा सुभाष सिंह, डा नासिर खान, डा जंग बहादुर सिंह, डा उदयराज सिंह, लायन्स क्लब जौनपुर मेन अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, जीहशम मुफ्ती, स्काउट डीओसी राकेश मिश्रा, प्रेम चन्द्र, प्रकाश यादव व डा विमल सहित कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।