बूथ लेवल के वोटर तक कार्यकर्ताओं की पहुंच हो, केवल भाजपा ही विकास के कार्य कर सकती है: सुनील बंसल

Share

बूथ लेवल के वोटर तक कार्यकर्ताओं की पहुंच हो, केवल भाजपा ही विकास के कार्य कर सकती है: सुनील बंसल

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पर चुनावी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिसने बूथ जीत लिया उसने चुनाव जीत लिया। प्रदेश महामंत्री संगठन ने विधानसभा प्रवासी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा विस्तारक के साथ बैठक करके संगठनात्मक तथा चुनावी चर्चा करते हुए नौ सीटों पर परचम लहराने के लिए चुनावी रणनीति तैयार की। बूथ पर मजबूती के साथ में सक्रिय भूमिका निर्वहन कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्ययोजना बनाकर हर शक्ति केंद्र पर कार्य करें। बूथ जीता-चुनाव जीता का मंत्र देते हुए कहा वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शक्ति केंन्द्रों पर प्रवास करें। विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा बूथ पर लाभार्थी परिवारों से संपर्क करें। समाज के अंतिम व्यक्ति तक संपर्क करें। मतदान के दिन चुनाव शुरू होने के पहले बूथ पर पहुचे और मतदान समाप्त होने के बाद ही बूथ से हटे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने के लिए बूथ स्तर तक कार्य करें। जनता प्रदेश में और देश में केवल भाजपा का ही शासन चाहती है। आवश्यकता है कि बूथ लेवल के वोटर तक कार्यकर्ताओं की पहुंच हो। केवल भाजपा ही विकास के कार्य कर सकती है। इसके अलावा उन्होंने कई रणनीतिक पहलू भी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए।

राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि बूथ पर कार्य ही नही करना है बल्कि D श्रेणी को C श्रेणी में, C को B श्रेणी में, B श्रेणी को A श्रेणी में और A श्रेणी को A+ श्रेणी में बदलना है। विपक्षियों के ऊपर नजर बनाये रखे और उनकी निगेटिव कार्यो को जनता के बीच मे उठाना, महिला लाभार्थियों से कनेक्टिविटी बनाये रखना क्योकि महिलाएं कभी झूठ नही बोलती और मोदीजी और योगीजी के कार्यो को वही है जो कार्यो को मान रही यही और सरकार के कार्यो का बखान कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जैसा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रुझान आ रही लग रहा है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कमल खिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई सराहनीय है, इस कदम से उत्तर प्रदेश से माफियाराज का अंत हुआ। योगी जी ने माफियाओं को बिल में घुसा दिया। उक्त अवसर पर मछलीशहर के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, संजय सिंह टाइगर, संजय राय, जितेन्द्र तिवारी विधानसभा प्रवासी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक आदि उपस्थित रहे।

About Author