Jaunpur news कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी, पुलिस पर उठे सवाल

जौनपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी, पुलिस पर उठे सवाल
जौनपुर। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब कलेक्ट्रेट परिसर भी उनकी पहुँच से अछूता नहीं रहा। सिविल लाइन पुलिस चौकी के ठीक बाहर लगे वाटर कूलर की टोटी चोर खोलकर ले गए। 6 महीने पहले पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया था यही नहीं, चौकी से महज़ 10 मीटर की दूरी पर स्थित सूचना कार्यालय के सामने रखी लगभग 10 से 15 हजार रुपये मूल्य की लोहे की सीढ़ी भी चोर उठा ले गए।
कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील परिसर में हुई इस वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब पुलिस अपने ही परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी?
सूचना अधिकारी ने बताया कि “हमारे ऑफिस के सामने रखी सीढ़ी को चोर आसानी से उठा ले गए। इसके अलावा, शाम के समय इस परिसर में शराबियों का जमावड़ा भी लगा रहता है।”
कलेक्ट्रेट कैम्पस के भीतर चोरी की यह घटनाएँ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं और जिम्मेदार विभागों की लापरवाही उजागर कर रही हैं।
