August 18, 2025

Jaunpur news उमेश बने माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के संयोजक

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

उमेश बने माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के संयोजक

नवंबर माह में होगा माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के नए पदाधिकारी का चुनाव

जौनपुर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज में सोमवार को हुई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि मै सेवानिवृत्त हो चुका हूँ।
इसलिए संगठन को चलाने हेतु संयोजक एवं कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव किया जाना आवश्यक हो गया है।
उपस्थित सदस्यों ने उनकी बातों का ध्वनि मत से समर्थन करते हुए जिला संयोजक के तौर पर उमेश मिश्रा इण्टर कालेज बरसठी और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नीरज सिंह जमुनिया को नियुक्त किया गया । नए सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए यह दिशा निर्देश दिया गया कि वह अति शीघ्र पूरे जनपद का दौरा करके सबको सदस्य बनाते हुए संगठन को नई ऊर्जा के साथ और मजबूती प्रदान करेंगे।
प्रदेश संगठन से संपर्क स्थापित करके नम्बर माह में जनपद में नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। तभी नई कार्यकारिणी का गठन होगा ।
बैठक में लाल बहादुर विश्वकर्मा जिला मंत्री, सुधेन्दु सिंह कोषाध्यक्ष, सोनू सिंह ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, अंबर सिंह ,अंबुज सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, अशोक कुमार, हवलदार, रिंकू , मंडलीय मंत्री पंकज सिंह, आलोक कुमार सिंह अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन जिला मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा ने किया । अध्यक्षता कर रहे दिनेश सिंह ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जाताया।

About Author