August 28, 2025

Jaunpur news जन्माष्टमी डांस वीडियो मामले में 2 उपनिरीक्षक व 6 सिपाही निलंबित, अब तक 9 पर गिरी गाज

Share

जौनपुर: जन्माष्टमी डांस वीडियो मामले में 2 उपनिरीक्षक व 6 सिपाही निलंबित, अब तक 9 पर गिरी गाज

जौनपुर। बदलापुर थाने पर जन्माष्टमी के अवसर पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष को पहले ही निलंबित कर दिया था।

जांच आगे बढ़ने पर मंगलवार को दो उपनिरीक्षकों और छह सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया। इस प्रकार अब तक कुल 9 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को वायरल वीडियो की जांच एसपी सिटी कर रहे हैं। जांच में आठ पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं, जिनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। जांच अभी जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

About Author