Jaunpur news हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की शुरू हुई छानबीन

हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की शुरू हुई छानबीन
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जौनपुर, खेतासराय।
थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ नए तरीके से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने एक वारंटी को उसके घर से छापेमारी करके गिरफ्तार किया है। बाद में उसे थाना लाया गया, यहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने
सर्किल के सभी अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है।
पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की भी पुलिस उनके घर पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। गांव व आसपास के इलाके में कोई नया व्यक्ति संदिग्ध रूप से आता और जाता है तो उसके बारे में भी चौकीदारों को दिशा निर्देश दिया गया है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि
वह ऐसे लोगों पर पूरी नजर रखें और जरूरत पड़ने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे।
थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव में कभी भी किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना होने से पहले ही उसे दुरुस्त कर लिया जाए।
एक अन्य जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने शिवशंकर ताडमाली पुत्र मखन्चू निवासी जैगहा थाना खेतासराय जिला जौनपुर गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। कई सूचना के बाद वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ।
इस अभियान में उप निरीक्षक अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन पाण्डेय, अभिषेक कुमार शामिल रहे।