Jaunpur news जौनपुर में शुरू हुआ सात दिवसीय फायर वालेंटियर्स प्रशिक्षण

जौनपुर में शुरू हुआ सात दिवसीय फायर वालेंटियर्स प्रशिक्षण
जौनपुर। अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर जिले के सभी फायर स्टेशनों पर फायर वालेंटियर्स/अग्नि सचेतकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है।
इस क्रम में चौकिया स्थित फायर ब्रिगेड केंद्र पर अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को आग लगने की आपदा, बचाव एवं राहत कार्य, प्राथमिक उपचार और अग्निशमन उपकरणों के संचालन की बारीकियां सिखाई गईं।
यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से लगातार सात दिनों तक जनपद के विभिन्न फायर स्टेशनों पर जारी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिक भी जागरूक होकर सहयोग कर सकेंगे और हादसों की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।