Jaunpur news जेडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जेडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
छात्रों ने देशभक्ति के विविध कार्यक्रम किया
जौनपुर,
खेतासराय। जेडी कान्वेंट स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक इन्द्रजीत सिंह मौर्य व प्रिंसिपल डॉ गीता मौर्य ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति के विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। छात्रों की प्रस्तुति ने देशभक्ति का जज्बा और उत्साह भर दिया।
विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ गीता मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की याद दिलाता है। हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराता।
इससे पहले वीर सपूतों और क्रांतिकारियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सोंधी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, जगदंबा प्रसाद पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, शिक्षक नेता डॉ चन्द्रजीत मौर्य, राकेश राजभर, पूर्व प्रधान पप्पू गौतम, मनोज श्रीवास्तव पप्पू लाला, पत्रकार युसूफ खान, मोहम्मद अरशद, अशोक यादव, स्वामीनारायण राधेश्याम, कृष्ण दत्त मौर्य पप्पू, बृजेश मौर्य टुना, रोहित मौर्य,
किशन सोनकर व विद्यालय के शिक्षक इंद्रजीत, आदर्श श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।