Jaunpur news प्राथमिक विद्यालय गोरारी में झंडारोहण की धूम

प्राथमिक विद्यालय गोरारी में झंडारोहण की धूम
ग्राम प्रधान ने शिक्षकों की लगनशीलता पर खूब की प्रशंसा
खेतासराय, जौनपुर।
शाहगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गोरारी में ग्राम प्रधान संदीप मौर्य व प्रधानाध्यापिका डॉ शिवानी मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। ग्राम प्रधान ने स्वतंत्रता दिवस की आजादी हमको कैसे मिली इस बारे में विस्तार से बताया।
ग्राम प्रधान संदीप मौर्य ने कहा कि यह विद्यालय जिले में अपना नाम रोशन कर रहा है। यहां के शिक्षक इतने लगनशील है कि आज इस विद्यालय में बच्चों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई है। यह खुद अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड बन रहा है।
यहां की प्रधानाध्यापिका डॉ शिवानी मौर्य ने जब से चार्ज लिया है। उन्होंने विद्यालय को बेहतर बनाया, जो शाहगंज ब्लॉक के अन्य विद्यालयों में यह एक मॉडल के रूप में विकसित हो चुका है।
कहा कि पठन-पाठन इतना अच्छा हुआ कि आज इस विद्यालय को खुद डीएम डॉ दिनेश चंद्र और बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पिछले दिनों पुरस्कृत करके
चार प्रमाण पत्र दिया है।
यहां कार्यक्रम में रजनीकांत यादव, बृजेंद्र यादव, नीलम मौर्य, मंजू देवी, निशा यादव, सुनीता प्रजापति, रीता यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमरजीत गौतम के साथ समस्त रसोईया, आंगनवाड़ी कार्यकत्री व गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार वितरित किया गया।