August 17, 2025

Jaunpur news बदलापुर थाना प्रभारी अरविंद पांडेय निलंबित

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र हटाए गए

बदलापुर थाना प्रभारी अरविंद पांडेय निलंबित

माखन चोर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी थानेदारों को लग गई खट्टी

जौनपुर। अभी एक दिन पहले ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने थाना परिसर में भव्य आकर्षक झांकी सजवाने वाले दर्जन भर थानेदारों को माखन चोर की दही खट्टी लग गई।
त्योहारी खुमार अभी बीता ही नहीं की पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने एक दर्जन थानेदारों के तबादले कर पूरे महकमें में हड़कंप मचा दिया। तबादले की इस जद में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र भी हटायें गए हैं। उनके स्थान पर जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को नगर कोतवाल बनाया गया है।
जबकि मिथिलेश मिश्र को यूपी डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है।
सरायख्वाजा के थाना प्रभारी रहे विनय प्रकाश सिंह को जीआरपी में जाने की चर्चा है।
शेष कुमार शुक्ला को थाना लाइन बाजार से बदलापुर का नया प्रभारी बनाया गया है।
यहां तैनात रहे अरविंद पांडेय को पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में अश्लील डांस करवाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठ गई है।
जयप्रकाश यादव को खुटहन थाना प्रभारी से सरायख्वाजा थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है।
गजानंद चौबे को प्रभारी निरीक्षक सिगरामऊ से जलालपुर का चार्ज दिया गया है।
जलालपुर में तैनात रहे त्रिवेणी सिंह को यहां से हटा कर केराकत कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
केराकत कोतवाली के इंचार्ज रहे अवनीश कुमार राय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक नियुक्त किया गया है।
यजुवेंद्र सिंह को थानाध्यक्ष सुजानगंज से थाना गौराबादशाहपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यहां तैनात रहे फूलचंद पांडेय को उनके अस्थान पर सुजानगंज थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है।
आरोप है कि फूलचंद पांडेय के खिलाफ गौराबादशाहपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारी और दर्जन भर अधिवक्ताओं ने पिछले दिनों डीएम डॉ दिनेश चंद्र
और पुलिस अधीक्षक से गंभीर शिकायतें की थी।
जिले की एसओजी प्रभारी रहे दिव्य प्रकाश सिंह को पवारा थाना का इंचार्ज बनाया गया है। खुटहन थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव को जिले की एसओजी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
चंदन कुमार राय को प्रभारी एओजी से खुटहन थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा सैयद हुसैन मुंतजर को यूपी डायल 112 से स्थानांतरित करके सिगरामऊ थाने का का नया इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे महेश पाल सिंह को साइबर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में तैनात मनोज पांडेय को साइबर थाना में भेजा गया है।
थाना लाइन बाजार में वरिष्ठ उप निरीक्षक रहे अरविंद सिंह को स्वाट टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

About Author