Jaunpur news रामगढ़ में दही हांडी एवं कजरी प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता टीम को विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने किया सम्मानित

रामगढ़ में दही हांडी एवं कजरी प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता टीम को विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने किया सम्मानित
मछलीशहर ब्लॉक के रामगढ़ गांव में सोमवार को भव्य दही हांडी एवं कजरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ जो शाम 6 बजे तक चला।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर रहीं, जबकि विशेष अतिथि के रूप में जज सिंह अन्ना उपस्थित रहे। इस दौरान टैंकरों से फुहारों की व्यवस्था कर प्रतियोगिता को और अधिक रोमांचक बनाया गया।
दही हांडी प्रतियोगिता में तिलोरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजेता टीम को विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूर्यभान यादव, भारत यदुवंशी, कमलेश यादव, विवेक यादव, रोहित दुबे, कर्मपाल, अजय रंजन यादव और शिया रामपाल समेत कई लोग उनके साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कजरी गायन प्रतियोगिता ने भी सभी का मन मोह लिया। डिहिया जमुहर के प्रसिद्ध गायक समरू सरोज और जंघई की लक्ष्मी यादव ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला गायिका लक्ष्मी यादव की कजरी गायकी को विशेष सराहना मिली।
आयोजन में विजय श्याम यादव, दयाशंकर यादव, बृजेश यादव, राम सिंह यादव, अजीत यादव, डॉ. हेमंत यादव, रामनरेश यादव, समीर यादव, रमेश यादव, प्रदीप यादव, संजय, अजय, संतोष, राकेश, नीरज, आशीष, शेखर, गोपाल, संदीप, सतीश और विशाल यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गांव के इस पारंपरिक आयोजन में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट किया कि दही हांडी और कजरी जैसे कार्यक्रम ग्रामीण संस्कृति और विरासत को जीवंत बनाए रखते हैं।