August 17, 2025

Jaunpur news पुलिस टीम ने फिरौती व अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


थाना खुटहन पुलिस टीम ने फिरौती व अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुर, 14 अगस्त 2025। थाना खुटहन पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण व मोबाइल छिनैती की घटना में वांछित आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

घटना का विवरण
दिनांक 17.10.2024 को वादी संतलाल मौर्या पुत्र स्व. पियारे लाल मौर्या निवासी ग्राम मेवपुर बरचौली थाना करौंदी कला, जनपद सुल्तानपुर ने थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनका अपहरण कर मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मारने का प्रयास किया। इस संबंध में थाना करौंदी कला पर मुकदमा अपराध संख्या 291/2024 धारा-140(1), 310(2) BNS पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान इस प्रकरण में बलवन्त कुमार, शेरअली उर्फ फागू, राजू निषाद तथा शैलेश गौतम उर्फ लारेन्स के नाम सामने आए।

गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 14.08.2025 को उपनिरीक्षक तरुन श्रीवास्तव मय पुलिस टीम ने अभियुक्त राजू पुत्र रामपाल बिन्द निवासी ग्राम प्राणनाथपुर थाना करौंदी कला, जनपद सुल्तानपुर को धुतुम पार्किंग, थाना उरन, नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को क्रिमिनल कोर्ट उरन से 17.08.2025 तक का ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना खुटहन लाया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है।

पूछताछ में खुलासा
अभियुक्त राजू ने बताया कि उसके साथी बलवन्त, शेरअली और एक अन्य मित्र के साथ मिलकर उसने एक व्यक्ति का पीछा किया था। पिपरौल गांव के पास पेट्रोल पंप के निकट उस व्यक्ति को जबरन ऑटो से उतारकर बलवन्त की मोटरसाइकिल पर बैठा दिया गया। शेरअली ने उस व्यक्ति का मोबाइल भी छीन लिया। भैसौली की तरफ जाते समय रास्ते में मोड़ पर गाड़ी धीमी होने पर पीड़ित ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया और पास के घर में घुस गया। शोर सुनकर भीड़ जुटने लगी तो आरोपी मौके से भाग गए। मोबाइल शेरअली के पास ही रह गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  • व0उ0नि0 तरुन श्रीवास्तव, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर
  • का0 विपिन जायसवाल, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर

About Author