August 17, 2025

Jaunpur news तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Share

Jaunpur news जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बाइक सवार तीन युवकों की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गाँव के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About Author