Jaunpur news गोकुल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

गोकुल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जो दीवानी न्यायालय के अति वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वशिष्ठ नारायण शुक्ल द्वारा सम्पन्न किया गया। राष्ट्रगान के बाद विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रस्तुत गीतों ने देशभक्ति की अलख जगाई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान विद्यालय का प्रांगण देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखा।
विद्यालय के संस्थापक श्री पारस नाथ यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं प्रबंधक अरुण कुमार यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए आजादी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को उनके सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्या विनीती मौर्या ने अपने संबोधन में बच्चों को देशहित में योगदान देने, अच्छे नागरिक बनने और बुराइयों से दूर रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सुधीर चन्द्र कुशवाहा, एडवोकेट रुपेश कुमार पाण्डेय, एडवोकेट अजय दुबे, एडवोकेट राजेश यादव, एडवोकेट आयुष यादव, मेहनाज जैदी, समरीन फातमा, तंजीला फातमा, अल्का कुशवाहा, पूजा चौहान, जोहा ज़ैदी, आकांक्षा विश्वकर्मा, जहाना फातमा, रूपेश सोनी, सफाक फातमा, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
