Jaumpur news सलाखों के पीछे गूंजेगी जन्माष्टमी की बधाई, 59 बंदियों ने रखा व्रत

सलाखों के पीछे गूंजेगी जन्माष्टमी की बधाई, 59 बंदियों ने रखा व्रत
जौनपुर। पूरे देश की तरह जनपद में भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला कारागार में भी कैदियों में जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर जेल के 59 बंदियों ने व्रत रखा है, जिनमें अधिकांश पुरुष बंदी हैं जबकि कुछ महिला बंदियों ने भी उपवास रखा है।
त्योहार को लेकर बंदियों द्वारा जेल परिसर को सजाया जा रहा है। कैदी नृत्य, बधाई गीत और कृष्ण लीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। खास बात यह है कि जेल की सजावट भी बंदी स्वयं कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
जेल अधीक्षक दीपांकर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी कारागार में श्रद्धा और उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कैदी व स्टाफ सालभर भगवान की आराधना करते हैं और यह दिन उनके लिए विशेष महत्व रखता है।
अधीक्षक ने बताया कि बाल गोपाल के जन्म के बाद सभी बंदियों को प्रसाद वितरित किया जाएगा, जबकि जेल में रह रहे बच्चों को सुबह प्रसाद दिया जाएगा।
