Jaunpur news बीआरपी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बीआरपी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पुरातन छात्र एवं जनपद के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की सदस्य एवं संस्कार भारती की जिलाध्यक्ष डॉ. ज्योति दास तथा प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ध्वजारोहण के उपरांत झंडा गीत प्रस्तुत किया गया, इसके बाद प्रधानाचार्य ने शासन का संदेश पढ़कर सभी को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डॉ. सिद्धार्थ ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण साझा करते हुए बच्चों को कड़ी मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन को सफलता का मूल मंत्र बताया। उन्होंने विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि इस्कॉन मुंबई के प्रमुख महाराज प्रहलाद जी ने भारत नाम की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. ज्योति दास ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों की सराहना की और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में टीडी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर नरेंद्र पाठक, गायक कलाकार राजेंद्र सिंह, राहुल पाठक, कविता पाठक, प्रियांशी यादव और दिव्यांशी यादव ने देशभक्ति गीतों से शहीदों को नमन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने अमर वीर सपूतों के सपनों का अखंड और समृद्ध भारत बनाने का संकल्प दोहराया। इतिहास प्रवक्ता अजीत कुमार और रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ. विमल कुमार श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता संग्राम की गाथा और राष्ट्रीय पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। समारोह में भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र अग्रहरी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

