करेंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत

Share

विजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत

ग्रामीणों की अनोखी पहल क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

केराकत जौनपुर ।

स्थानीय क्षेत्र के तरियारी गॉव में शनिवार की सुबह विजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गयी।गौरतलब हो कि रोज की भांति सुबह ग्रामीण टहल रहे थे कि अचानक 11000 बोल्ट की चपेट में मोर आ गया उपस्थित लोगों ने मोर को बचाने का हर सम्भव प्रयास किये मगर मोर को बचाने में असफल रहे।मोर के मौत की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गयी मौजूद ग्रामीणों ने मोर को पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किये जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस अवसर पर रामु यादव,खदेरन यादव,अरविंद यादव,अजीत यादव,संजय यादव,विन्दर यादव व रणजीत यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About Author