August 17, 2025

Jaunpur news पुलिस लाइन में राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Share


पुलिस लाइन में राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

जौनपुर। पुलिस लाइन में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और जवानों को सम्मानित किया।

राज्यमंत्री ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी लंबे संघर्ष और वीर शहीदों के बलिदान का परिणाम है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले सभी वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है और वैश्विक मंचों पर अपनी अलग पहचान बना चुका है।

पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें कुसुमलता सोनकर, राहुल पाठक, दीपक देव पाठक, प्रद्युम्न एंड टीम, विवेक मिश्रा ‘वरदान’ सहित कई कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया, जिन्हें राज्यमंत्री ने अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, एएसपी ग्रामीण, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन, सभी तहसीलों, विकास खंडों, नगर पंचायतों और ब्लॉकों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।


About Author