August 17, 2025

Jaunpur news पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

Share


थाना रामपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 09 लोगों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कार्रवाई करते हुए कुल 09 व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक रामपुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सभी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत चालान कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

  1. शिवशंकर यादव पुत्र निखिद्दी यादव, निवासी सिधवन, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  2. कमलेश यादव पुत्र निखिद्दी यादव, निवासी सिधवन, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  3. अख्तर अली पुत्र कमरुजमा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  4. मोहम्मद आज़म पुत्र कमरुजमा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  5. शकीला बेगम पत्नी कमरुजमा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  6. मोदस्ती अली पुत्र मोहम्मद शरीफ, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  7. मेहबूब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  8. मोहम्मद कप्तान पुत्र मोहम्मद मुर्तजा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर
  9. शबिरा पत्नी मोहम्मद मुर्तजा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक राजेंद्रधर पांडेय
  • हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल हरिगोविंद दूबे, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह, थाना रामपुर, जौनपुर

About Author