Jaunpur news मदरसा चश्मये हयात रेहटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

मदरसा चश्मये हयात रेहटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर।
मदरसा चश्मये हयात, रेहटी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद द्वारा ध्वजारोहण से हुई।
ध्वजारोहण के बाद देशप्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति के गीत और रंगारंग कार्यक्रम देखकर उपस्थित छात्र, शिक्षक और अतिथि देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठे।
प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश को आज़ाद हुए 78 वर्ष हो गए हैं। हमने अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्ति पा ली, लेकिन आज नशा एक नई गुलामी बनकर हमारे समाज को जकड़ रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि देश को इस बुराई से मुक्त किया जा सके और एक स्वस्थ, मजबूत भारत का निर्माण हो।
प्रधानाचार्य के विचारों से प्रेरित होकर उपस्थित सभी लोगों ने नशा छोड़ने और दूसरों को भी इससे दूर रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मोहम्मद दिलशाद, ओसैदुल्लाह, मोहम्मद शाहिद, रूखशाद, मोहम्मद जावेद, बबली सिंह, अम्बर ज़िया, तौफीक अहमद समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

