Jaunpur news देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता – डॉ. सरफराज खान

देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता – डॉ. सरफराज खान
नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय और गोमती नावघाट पुल पर भव्य ध्वजारोहण समारोह
जफराबाद।
नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिषद परिसर और नावघाट गोमती पुल पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
नगर पंचायत की चेयरमैन उम्मे रहिला, पत्नी डॉ. सरफराज खान, ने कार्यालय परिषद में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कर्मचारियों व अधिकारियों ने अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं, नगर पंचायत के नावघाट गोमती पुल पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने हुमैरा कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी हमारे क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का परिणाम है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और गीतों पर मनमोहक प्रदर्शन किया। समापन पर उपस्थित लोगों में मिष्ठान व फल वितरित किए गए।
इस मौके पर चेयरमैन उम्मे रहिला, डॉ. सरफराज खान, सभासद सुनीता देवी, ओवैश खान, जोगेंद्र निषाद, हुमैरा स्कूल के प्रिंसिपल सरफराज, जमाल हाशमी, दिलशाद, परवेज कुरैशी, अजहर, शाहनवाज अली, सौरभ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

