Jaunpur news स्वतंत्रता दिवस का जोश चरम पर

स्वतंत्रता दिवस का जोश चरम पर
जौनपुर। जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह से ही सड़कों पर तिरंगे से सजे दोपहिया और चौपहिया वाहन फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे हैं। स्कूली वैन और बसों में बच्चे तिरंगे की टोपी पहने, हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते और गालों पर तिरंगे का स्टीकर लगाए मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।
परिषदीय विद्यालयों में गांव-गांव से बच्चे हाथों में कागज के तिरंगे लेकर पहुंच रहे हैं। विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में साज-सज्जा और चहल-पहल देखते ही बन रही है। देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल हर किसी को गर्व और भावुकता से भर रहा है।