August 17, 2025

Jaunpur news तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने पर इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव सम्मानित

Share


तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने पर इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव सम्मानित

जफराबाद। खुटहन थाना के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव को तिहरे हत्याकांड के सफल अनावरण में अहम भूमिका निभाने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के दौरान राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

गौरतलब है कि 25 मई को जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव नेवादा अंडरपास के पास महमदपुर गाँव निवासी एक ही परिवार के पिता और दो पुत्रों की सर कूचकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ हर स्तर पर जांच में जुट गए और उसी दिन शाम तक एक अभियुक्त पलटू राम नागर को गिरफ्तार कर लिया।

जफराबाद थाना से स्थानांतरण के बावजूद भी जयप्रकाश यादव इस मामले के खुलासे में लगातार सक्रिय रहे। सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में स्थानांतरण और पदस्थापन सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अपने कर्तव्यों से दूर रहना उन्होंने कभी उचित नहीं समझा।


About Author