Jaunpur news राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।
अपने संबोधन में डॉ. प्रजापति ने कहा कि यह आज़ादी हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का परिणाम है, जिसकी रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करें और सकारात्मक सोच के साथ सशक्त भारत निर्माण में योगदान दें। उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन पर ध्यान देने का आह्वान किया, जिससे छात्र-छात्राएं एक सुयोग्य नागरिक बन सकें।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शंभूराम ने उच्च शिक्षा निदेशक अमित भारद्वाज का संदेश पढ़कर सुनाया और देश के अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने संसाधनों की कमी के बावजूद देश को आज़ाद कराया। आज के युवाओं को भी वैसी ही राष्ट्रभक्ति और संकल्प के साथ देश के विकास में जुटना चाहिए। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अवधेश द्विवेदी और महाविद्यालय इकाई शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज वत्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन का दायित्व डॉ. मनोज तिवारी ने निभाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
