Jaunpur news जेवरात कारीगर पर हमला, दुकान में तोड़फोड़ और सोना लूटने का आरोप

Share


जेवरात कारीगर पर हमला, दुकान में तोड़फोड़ और सोना लूटने का आरोप
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला हनुमान घाट में शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे एक जेवरात कारीगर की दुकान पर हमला कर उसे अगवा करने, मारपीट करने और दुकान से सोना ले जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, इम्तियाज बंगाली पिछले लगभग 15 वर्षों से हनुमान घाट स्थित जेएलपी कटरा में सोने के जेवर बनाने की दुकान चला रहे हैं। शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्हें जबरन पकड़कर यात्रा मोहल्ले के एक मकान में ले जाकर बंद कर दिया। आरोप है कि वहां उनकी पिटाई की गई और उन पर दबाव बनाया गया कि उनके चाचा का बेटा किसी का सोना लेकर भाग गया है, जिसकी भरपाई उन्हें करनी होगी।

इम्तियाज के इनकार करने पर हमलावरों ने उन्हें मारते-पीटते हुए वापस दुकान पर लाया और वहां तोड़फोड़ कर जेवर बनाने के लिए रखा हुआ सोना जबरदस्ती लेकर चले गए।

इम्तियाज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि हमलावरों में रमाशंकर, उनके बेटे और सहयोगी शामिल थे। वहीं, रमाशंकर ने अपने प्रार्थना पत्र में दावा किया कि सोना लेकर भागने वाले उनके रिश्तेदार हैं और इम्तियाज उनके ठिकाने के बारे में जानते हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


About Author