Jaunpur news पीएचडी वाइवा परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न

Share


पीएचडी वाइवा परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में शोधार्थी संजय कुमार वर्मा, पुत्र श्री नन्हकू वर्मा, ग्राम कानूवानी (कुशहा), पोस्ट कानूवानी, जनपद जौनपुर ने “राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रति माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की जागरूकता एवं अभिवृति का अध्ययन” विषय पर पीएचडी की मौखिक परीक्षा (वाइवा) सफलतापूर्वक पूर्ण की।

यह शोधकार्य संजय वर्मा ने बयालसी पीजी कॉलेज, जलालपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री प्रसाद सिंह के निर्देशन में पूरा किया। वर्मा ने अपने शोध निर्देशक डॉ. सिंह के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और विद्वत्ता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बिना यह कार्य संभव नहीं था। उन्होंने सह-निर्देशक व विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा और कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह को भी सहयोग और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।

शोध के निष्कर्षों में वर्मा ने बताया कि नीतिगत योजनाओं की सफलता के लिए शिक्षकों की सोच और सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है, जिससे छात्रों के शैक्षिक विकास और नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को बढ़ावा मिलता है।

इस उपलब्धि पर बयालसी पीजी कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है। कॉलेज के शिक्षकों, सहयोगियों और शोध केंद्र के सदस्यों ने संजय वर्मा को बधाई दी।


About Author