Jaunpur news करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत, परिवार में कोहराम

Share


करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत, परिवार में कोहराम
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के रासीपुर गांव में शनिवार शाम करंट लगने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक 12वीं कक्षा का छात्र था।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव का पुत्र हर्षित यादव मोबाइल चार्जर लगा रहा था, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे देखा तो तत्काल शहर के एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद शव को घर लाया गया और राजेपुर रामेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। हर्षित दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद मां अनीता देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेसुध हो गए। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सांत्वना देने पहुंच गए।


About Author