August 10, 2025

Jaunpur news रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी राखी, भाइयों ने लिया रक्षा का संकल्प

Share


रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी राखी, भाइयों ने लिया रक्षा का संकल्प
Jaunpur news मछलीशहर। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने अपने छोटे-बड़े भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए।

जिन बहनों के भाई दूर रहते थे, वे या तो खुद उनके पास पहुंचीं या भाई राखी बंधवाने आए। इस कारण दिनभर सड़कों पर वाहनों की तेज आवाजाही रही। मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर के रोडवेज बस अड्डों से लेकर जंघई रेलवे स्टेशन तक आम दिनों की तुलना में अधिक भीड़ रही। जंघई रेलवे क्रॉसिंग पर एक साथ तीन-चार ट्रेनों के क्रॉस होने से फाटक लंबे समय तक बंद रहा, जिससे राहगीरों की लंबी कतारें लग गईं।

स्थानीय बाजारों में भी रौनक चरम पर रही। मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, बंधवा बाजार, मीरगंज, जंघई, सुजानगंज, पवांरा, सरायबीका, गरियांव, बरईपार, जमुहर और गोधना बाजार में मिठाई की दुकानों के बाहर बड़े-बड़े स्टॉल सजाए गए। पूरे दिन जमकर मिठाई की खरीदारी हुई।

सोशल मीडिया पर भी रक्षाबंधन का उत्साह साफ नजर आया, जहां लोग दिनभर राखी बांधने और पारिवारिक मिलन की तस्वीरें साझा करते रहे।


About Author