Jaunpur news जिलाधिकारी ने बशारतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने बशारतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को तहसील सदर के बक्सा विकासखंड स्थित बशारतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गो-आश्रय स्थल में बोई गई नेपियर घास को देखा और खाली जगह पर भी घास लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में पाया गया कि पिछले निर्देशानुसार गौशाला में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को जिले की सभी गौशालाओं में वेंटिलेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि गोवंश को स्वच्छ वायु मिले और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो।
उन्होंने आदेश दिया कि सभी गोवंश को नियमित नहलाया जाए और पशु चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करें, जिससे इलाज के अभाव में कोई मृत्यु न हो। साथ ही, गौशाला परिसर में नींबू और करौंदा के पौधे लगाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं गोवंश को गुड़ और नेपियर घास खिलाई। उन्होंने केयरटेकरों को अंगवस्त्र और मिष्ठान देकर सम्मानित किया तथा उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है”।
इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ कुमार, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।