August 10, 2025

Jaunpur news गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

Share


गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम
Jaunpur news जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में नेशनल हाईवे निर्माण कार्य के दौरान मानक के विपरीत मिट्टी निकालने से बने गहरे गड्ढे में डूबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गंधौना गांव के प्राइमरी स्कूल के पास हाईवे बना रहे कर्मचारियों ने विजयी पाल पुत्र जगई पाल के खेत से मिट्टी निकालकर सड़क पर डाल दी। आरोप है कि मानक से अधिक मिट्टी निकालने के कारण खेत में बड़ा गड्ढा बन गया। हाल की मूसलाधार बारिश से गड्ढे में पानी भरकर वह तालाब जैसा हो गया।

शनिवार दोपहर, गांव के तीन बच्चे गड्ढे के पास नहाने पहुंचे। इसी दौरान संपर्क (10 वर्ष), पुत्र मोहन, निवासी गंधौना धनापुर, गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बाकी दोनों बच्चे शोर मचाते हुए गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।

ग्रामीणों और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश की, जिसके बाद बच्चे का शव पानी से निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के समय मृतक की मां राखी बांधने मायके गई हुई थी। परिजनों ने प्रारंभिक रूप से शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

गांव में बच्चे की मौत से शोक की लहर और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


About Author