Jaunpur news गोमती के उफान पर शाही पुल से खतरनाक स्टंट, हादसे का खतरा

Share

जौनपुर में गोमती के उफान पर शाही पुल से खतरनाक स्टंट, हादसे का खतरा

जौनपुर। गोमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के बावजूद कुछ युवक लापरवाही भरे करतब कर रहे हैं। शाही पुल से नदी में छलांग लगाने और घाटों पर खतरनाक स्टंट दिखाने के उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बहाव के बावजूद इन युवकों पर रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के जोखिम भरे कारनामे कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि ऐसे कृत्यों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

About Author