Jaunpur news रक्षाबंधन पर छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मांगी सुरक्षा

Share


रक्षाबंधन पर छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मांगी सुरक्षा

करौंदीकला (सुल्तानपुर)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बाबू राम उजागिर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेवपुर बरचौली की छात्राओं ने थाना करौंदीकला पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक और पुलिसकर्मियों की कलाई पर प्रेम व सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप राखी बांधी। इस अवसर पर छात्राओं ने क्षेत्र की महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का आश्वासन मांगा। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रबंधक नीलम सिंह के निर्देशन और प्रधानाचार्य अविनाश सिंह के नेतृत्व में किया गया।

छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और उनके प्रति सम्मान व कृतज्ञता व्यक्त की। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र ही देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें निष्ठा, समर्पण और कठिन परिश्रम से पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि लक्ष्य तय करके उसी के अनुरूप तैयारी करें, मेहनत करें और हमेशा सत्य व ईमानदारी के मार्ग पर चलें।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस केवल अपराध रोकने का ही कार्य नहीं करती, बल्कि समाज में भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य अविनाश सिंह ने थाना प्रभारी और समस्त पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर अनुराग त्रिपाठी, श्रुति सिंह, शशि पांडेय, उमाशंकर, पूजा सिंह, दीक्षा सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।


About Author