Jaunpur news मालगाड़ी का डिब्बा डीरेल, प्लेटफॉर्म नंबर 5 बंद

Share

जौनपुर: मालगाड़ी का डिब्बा डीरेल, प्लेटफॉर्म नंबर 5 बंद

Jaunpur news जौनपुर जंक्शन से जफराबाद की ओर जाने वाले आउटर पर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना रात लगभग 1:45 बजे हुई, जब DN BCN/PRYJ – 32505 मालगाड़ी, प्लेटफॉर्म नंबर 05 से यार्ड की ओर बढ़ रही थी। जफराबाद की दिशा में जाते समय इंजन से तीसरा कोच डीरेल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर अपनी टीम के साथ, तथा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार (आरपीएफ पोस्ट जौनपुर) मौके पर पहुंचे। इसके अलावा TI/जौनपुर नवीन कुमार राय, SSE/P-WAY बिजेंद्र ठाकुर और SS/JNU भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।

इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अयोध्या कैंट से ART (Accident Relief Train) सुबह 4:40 बजे मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। जांच में किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश या हस्तक्षेप की पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर 05 की लाइन बाधित है, लेकिन अप और डाउन लाइन पर आवागमन सामान्य रूप से जारी है।

About Author