Jaunpur news काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन, प्रभात फेरी व गोष्ठी आयोजित

Share


काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन, प्रभात फेरी व गोष्ठी आयोजित

जौनपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी गांधी तिराहे तक पहुंची, जिसके बाद अम्बेडकर तिराहे पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गोष्ठी में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या ने कहा कि अनेक वीर सपूतों के बलिदान से हमें आजादी मिली है, जिसे अक्षुण्ण बनाए रखना और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना रखना हम सबका कर्तव्य है।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम लगातार जारी है। काकोरी ट्रेन एक्शन के माध्यम से क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को खुली चुनौती दी थी। आज उसी वीरता और बलिदान को याद करने का अवसर है।

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, परियोजना निदेशक के.के. पाण्डेय, अध्यक्ष नगर पालिका प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित कई अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


About Author