Jaunpur news कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
जफराबाद। क्षेत्र के महरुपुर मोड़ के पास शुक्रवार शाम कार और बाइक की टक्कर में 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी परवेज अली किसी कार्य से बाइक से वाराणसी जा रहे थे। महरुपुर मोड़ पर सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में परवेज सड़क पर गिरकर अचेत हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तत्काल कार को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।