Jaunpur अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रंगोली, पोस्टर, विज्ञापन, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुए सैकड़ो प्रतिभागी

जौनपुर।
Jaunpur news वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में बीकॉम ऑनर्स एवं एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर  विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, पोस्टर, विज्ञापन, क्विज, वाद विवाद,भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग किया गया। विभाग के आचार्य एवं भारतीय  वाणिज्य  संगठन के पूर्व  अधिशासी  उपाध्यक्ष  डॉ. मानस पांडेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य दिवस  व्यापार नवाचार रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था एवं रोजमर्रा के जीवन पर वाणिज्य के प्रभाव को स्वीकार करने का दिन है।
डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने वैश्विक स्तर पर भारत के योगदान को रेखांकित किया । उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में भारत की महती सहभागिता के कारण कई देश आज भारत से व्यापार समझौते के लिए उत्सुक हैं।
ब्लिट्ज क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्पिता,
रिया  एवं  उज्जवला को मिला.  द्वितीय स्थान पर आदित्य, शिवम एवम हर्ष रहे । भाषण प्रतियोगिता में देवांश को प्रथम एवं फरहान को  द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के साथ विभाग के सभी सदस्य जिसमे डॉ. सुशील, डॉ.  अंजनी मिश्र, डा. निशा,  प्रिंस एवं नितिन चौहान उपस्थित  रहे । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश उपाध्याय व कार्यक्रम का संचालन दीपांजलि गुप्ता ने किया ।

बाक्स

प्रतियोगिता में ये रहे अव्वल
जौनपुर।
पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी यादव ने प्रथम, अनुष्का प्रजापति ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपाली व  उन्नति एवं द्वितीय स्थान पर सृष्टि रही । विज्ञापन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कौशीकी एवं नबा रहे एवं द्वितीय स्थान पर शिवम एवं आदित्य रहे ।
फ्लायर डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजयांश बैंकर एवं द्वितीय स्थान देवांश श्रीवास्तव को मिला ।

About Author