September 23, 2025

Jaunpur news भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जफराबाद मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात ठप घंटों से सड़क जाम, जिम्मेदार विभाग बेखबर

Share


जौनपुर: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जफराबाद मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात ठप
घंटों से सड़क जाम, जिम्मेदार विभाग बेखबर

Jaunpur news जौनपुर। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश ने जहां सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर जौनपुर-जफराबाद मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र स्थित टीडी लॉ कॉलेज के पास, पीली कोठी के सामने एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है और जफराबाद, केराकत, गाजीपुर एवं वाराणसी की ओर जाने वाले हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घंटों बीत जाने के बाद भी वन विभाग या जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित विभागों को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

त्रिलोचन महादेव और वाराणसी की ओर जाने वाले यात्रियों को भी इस मार्ग बाधित होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों और राहगीरों ने मांग की है कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से लोगों की जान-माल की सुरक्षा प्रभावित न हो।


About Author