Jaunpur news चेतावनी के करीब पहुंचा गोमती का जलस्तर, निर्माणाधीन पुलिया डूबी, आवागमन प्रभावित

Share


केराकत: चेतावनी के करीब पहुंचा गोमती का जलस्तर, निर्माणाधीन पुलिया डूबी, आवागमन प्रभावित

Jaunpur news केराकत, जौनपुर। गंगा के बढ़ते जलस्तर का असर अब गोमती नदी पर भी दिखने लगा है। गोमती का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और यह चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है। पानी अब तटीय बस्तियों में घुसने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

इसी क्रम में औरी गांव के पास टाई नाले पर निर्माणाधीन पुलिया तक पानी पहुंच गया है, जिससे निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। साथ ही जलभराव के कारण केराकत-खुज्जी मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को कीचड़ व पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कुछ लोग फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो सकता है। हालात गंभीर होने से पहले प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि नदी किनारे के गांवों पर नजर रखी जा रही है और संबंधित लेखपालों को सतर्क रहने व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है।


About Author