Jaunpur news सरकारी कर्मचारी से मारपीट व धमकी के आरोप में चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सरकारी कर्मचारी से मारपीट व धमकी के आरोप में चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur news थाना सुजानगंज पुलिस ने सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बसरही बाजार से 3 अगस्त 2025 को दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
- महेश शर्मा पुत्र बृज राज शर्मा (निवासी चौजीतपुर),
- शैलेश स्वर्णकार पुत्र ज्ञान चन्द स्वर्णकार,
- ज्ञानचन्द्र स्वर्णकार पुत्र स्व. रामचन्द्र स्वर्णकार (दोनों निवासी बसरही),
- सोनू उर्फ रमेश जायसवाल पुत्र रामलाल (निवासी नरहरपुर) शामिल हैं।
घटना का विवरण:
2 अगस्त को लगभग 11 बजे जिला पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अमित कुमार सिंह को वसूली रसीद काटने के विवाद में चारों अभियुक्तों ने पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना पर थाना सुजानगंज में मु.अ.सं. 220/2025 धारा 121(1), 132, 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम:
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश मिश्र, कांस्टेबल अमरनाथ, गया प्रसाद और रवि गुप्ता शामिल रहे। सभी आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया।