Jaunpur news स्तनपान से शिशु और मां दोनों रहते हैं स्वस्थ: डॉ. मुकेश शुक्ल

स्तनपान से शिशु और मां दोनों रहते हैं स्वस्थ: डॉ. मुकेश शुक्ल
विश्व स्तनपान सप्ताह पर तीर्थराज हॉस्पिटल में जागरूकता गोष्ठी
Jaunpur news जौनपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत रविवार को कलीचाबाद स्थित तीर्थराज हॉस्पिटल में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

मुख्य वक्ता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश शुक्ल ने बताया कि मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार है और यह उसके लिए बीमारियों से बचाव का सुरक्षा कवच भी है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु को पहले छह महीने तक केवल मां का दूध ही देना चाहिए, जिससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कई संक्रमणों से बचाव होता है।
उन्होंने यह भी चेताया कि बोतल से दूध पिलाना शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है और इससे डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। साथ ही स्तनपान के दौरान धूम्रपान और शराब का सेवन पूरी तरह से वर्जित है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा शुक्ला ने कहा कि स्तनपान कराने से मां में स्तन कैंसर का खतरा कम होता है और यह प्रसव के बाद खून की कमी (एनीमिया) से भी बचाता है। साथ ही स्तनपान कराने से मां की पुरानी शारीरिक संरचना पुनः प्राप्त करने में मदद मिलती है और मोटापे की संभावना भी कम होती है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कल्पना शर्मा, डॉ. आशीष कुमार, हॉस्पिटल प्रबंधक प्रवीण तिवारी, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
अंत में डॉ. नीलेश शुक्ल राहुल ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।